bina call kiye kaise pata kare number busy hai ya nahi
आप सभी फोन से कॉल करके बाते तो करते ही होंगे भला कौन नही करता, हर कोई करता है, लेकिन कभी कभी हम किसी को कॉल करते है तो सामने वाला व्यक्ति बिजी है और हम जब उसे कॉल करते है तो उसे पता चल जाता है, लेकिन कभी कभी हम चाहते है की हम किसी को कॉल किए बिना पता कर सके की ओ व्यक्ति बिजी है या नही, तो आइए जानते है की बिना कॉल किए कैसे पता करे नंबर बिजी है या नही ।
kaise pata kare ki number busy hai ya nahi
नंबर बिजी है या नही ये पता करने के लिए आपको एक एप की जरूरत पड़ेगी जिसका नाम है ट्रूकॉलर इस एप के बारे में ज्यादातर लोग जानते होंगे और इसका इस्तेमाल भी करते होंगे, इस एप के मध्यम से आप किसी का भी आइडेंटिटी पता कर सकते है, जैसे नाम व पता आदि।
इसके अलावा इसमें कई सारे फीचर्स का लाभ उठा सकते है, इसी फीचर्स में से एक फीचर्स ऐसा है जिसके माध्यम से आप पता कर सकते है की किसका किसका कॉल बिजी है बिना किसी को कॉल किए, तो आइए आपको स्टेप - बाई - स्टेप आपको बताते है -
1. सबसे पहले आपको ट्रूकॉलर ओपन करना होगा -
4. इसमें आप यह भी जान सकते है की कौन व्यक्ति लास्ट टाइम कब बिजी था अगर उसमे लास्ट सीन के बाद जो भी टाइम लिखा हुआ आ रहा है इसका मतलब उस व्यक्ति का कॉल उसी टाइम कट हुआ है
ध्यान देने वाली बातें
ध्यान रहे इस फीचर्स का लाभ आप तभी उठा सकते है जब उस व्यक्ति के फोन में भी ट्रूकॉलर इंस्टॉल होगा जिसका आप कॉल स्टेटस देखना चाहते हैं ।
इज पोस्ट में हमने आपको बताया है की ट्रूकॉलर की मदद से आप कैसे पता कर सकते हैं कि सामने वाले का कॉल बिजी है या नहीं बिना उसे कॉल किए ।
0 comments:
Post a Comment