Bina seen kiye kisi ka whatsapp status kaise dekhe
व्हाट्सएप तो आप सभी इस्तेमाल करते ही होंगे, भला आज के टाइम में कौन नही इस्तेमाल करता, आज के टाइम में लगभग हर किसी के पास स्मार्टफोन है और लगभग सभी के फोन में व्हाट्सएप रहता ही है,
और इसमें दिए गए फीचर्स के अनुसार इसमें आप किसी को मैसेज कर सकते है, वीडियो कॉल कर सकते हैं, और वॉइस कॉल भी कर सकते हैं, और अब तो यू.पी.आई. का भी फीचर्स आ गया है, जिससे आप किसी को भी यू.पी.आई. के माध्यम से पैसे भेज सकते हैं और ले सकते हैं, और इसी के साथ साथ हमे एक फीचर्स देखने को मिलता है स्टेटस का, इस फीचर्स के अनुसार आपके कॉन्टेक्ट मैं जितने नबर हैं उन सारे लोगो को आप अपना स्टेटस लगा के दिखा सकते हैं, और साथ ही साथ आप अपने कॉन्टेक्ट नबर के लोगो का भी स्टेटस देख सकते हैं ।
bina seen kiye kisi ka status kaise dekhe
जैसा की हमने अभी - अभी बताया कि व्हाट्सएप में स्टेटस लगा के अपना स्टेटस दूसरो को दिखा सकते है और दूसरो का स्टेटस देख सकते है, लेकिन बात ये आ जाती है की हम जब भी किसी का भी स्टेटस देखते है तो सामने वाले व्यक्ति को पता चल जाता है की आपने उसका स्टेटस देखा है, और कभी - कभी किसी कारण के वजह से हम किसी का स्टेटस देखना चाहते है बिना उसे पता चले,
तो आइए जानते है की बिना सीन किए किसी का स्टेटस कैसे देखें ।
bina seen kiye kisi ka status kaise dekhe
1. सबसे पहले आप अपना व्हाट्सएप ओपन कीजिए
उसके बाद उपर राइट साइड में थ्री डॉट पे क्लिक कीजिए -
5. उसके बाद नीचे दिए गए रीड रिसिप्ट को ऑफ कर दीजिए -
रीड रिसिप्ट को ऑफ करने के बाद अब आप चाहे किसी का भी स्टेटस देखिए किसी को पता नही चलेगा ।
लेकिन इस सेटिंग को ऑफ करने के बाद अगर आप स्टेटस लगाते है, तो आपका स्टेटस भी अगर कोई देखेगा, तो आपको भी पता नही चलेगा,
इसीलिए आप जब भी किसी का स्टेटस देखते है, तो देखने के बाद आप इस (रीड रिसिप्ट) सेटिंग को ऑन कर दीजिएगा ।
इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि बिना सीन किए किसी का व्हाट्सएप स्टेटस कैसे देखें और इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी एप्प्स की भी जरूरत नहीं है।
0 comments:
Post a Comment