aadhar card se kitne sim chalu hai kaise pata kare

aadhar card se kitne sim chalu hai kaise pata kare

 
(डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन) यानी दूरसंचार विभाग  - के द्वारा एक पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसके सहायता से आप पता कर सकते है की आपके आधार कार्ड से कितने सिम चालू है, ये काफी जरूरी चीज है क्युकी आपको पता होना चाहिए की आपके नाम पे कितने सिम चल रहे है, अगर कोई ऐसा नंबर है जो आप नहीं जानते तो इसी पोर्टल के मध्यम से आप उस नंबर को रिपोर्ट भी कर सकते है। 
तो आइए जानते है की हमारे नाम पे कितने सिम चल रहे है ।


aadhar card se kitne sim chalu hai kaise pata kare



aadhar card se kitne sim chalu hai kaise pata kare


सबसे पहले आपको (TAF COP Portal) https://tafcop.dgtelecom.gov.in पे जाना है होगा 
उसके बाद आपको इंटर यौर मोबाईल नबर का का ऑप्शन होगा उसमे आपको अपना कोई भी एक मोबाइल नबर इंटर करना होगा जो आपके नाम पर है मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद रिक्वेस्ट ओ.टी.पी पे क्लिक करना होगा -

aadhar card se kitne sim chalu hai kaise pata kare


रिक्वेस्ट ओ.टी.पी पे क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पे एक ओ.टी.पी. आएगा उस ओ. टी. पी. को आपको इंटर करना होगा, इंटर करने के बाद आपको वैलिडेट ऑप्शन पे क्लिक करना होगा -

aadhar card se kitne sim chalu hai kaise pata kare


उसके बाद आपके सामने ओ सभी नंबर आ जायेंगे जो आपके नाम पे रजिस्टर है, अगर इनमे से कोई ऐसा नंबर है जो आप नहीं जानते या आप ओ नंबर पहले इस्तेमाल करते थे अब नही करते है तो उस नंबर को सेलेक्ट करने के बाद आपको जिस भी तरह का रिपोर्ट करना है आप कर सकते है,


 उदाहरण के लिए अगर ओ नंबर आपका नही है तो आपको उस नंबर के नीचे दिस इज़ नॉट माई नंबर का ऑप्शन होगा उसपे क्लिक करना होगा लेकिन अगर ये नंबर आपका है और अब ये नंबर आप इस्तेमाल नहीं करते तो नॉट रिक्वायर्ड पे क्लिक करना होगा उसके बाद आपको उपर राइट साइड में आपको अपना नाम इंटर करना होगा जिस नाम से ये नंबर है, कुछ राज्यों में नंबर सेलेक्ट करने के बाद ऑटोमेटिक नाम शो कर देता है, 
उसके बाद आपको रिपोर्ट पे क्लिक करना होगा -
aadhar card se kitne sim chalu hai kaise pata kare


रिपोर्ट पे क्लिक करने के बाद आपको उपर में एक रिफ्रेंस आई.डी. शो होगी जिसे आपको कही पे लिख लेना है उसके बाद आपको जब भी अपने उस नंबर का स्टेटस देखना है तो आपको ठीक उसी तरह मोबाइल नंबर इंटर करके ओ.टी.पी. डाल के रजिस्टर करने के बाद उपर लेफ्ट साइड में आपको रिफ्रेंस आई.डी. इंटर करने के बाद आप उस नंबर का स्टेटस देख सकते है ।

aadhar card se kitne sim chalu hai kaise pata kare









इस पोस्ट में हमने आपको बताया है की आप कैसे पता कर सकते है की आपके आधार कार्ड पे कितने नंबर चल रहे है और इसके लिए आपको कही जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।


    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment